
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 19 मार्च 2025:
निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। वह संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा के तहत मंगलवार को सुल्तानपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के मदारडीह में जनसभा को संबोधित किया।
सभा के दौरान डॉ. संजय निषाद ने कहा कि उन्हें पता है कि कौन फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि वह गरीबों और महिलाओं के हक में लगातार काम कर रहे हैं। इसी बीच, एक महिला की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा “सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, उन्हें गड्ढे में फेंकवा कर मैं यहां पहुंचा हूं।”
अपना मोबाइल नंबर देकर बोले… एसएमएस से भेजें शिकायतें
डॉ. संजय निषाद ने सभा में मौजूद लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की और कहा कि वे अपनी शिकायतें सीधे उन्हें भेज सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि वह 5 मिनट में मुख्यमंत्री तक किसी भी समस्या की जानकारी पहुंचा सकते हैं। सभा के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया और कहा कि लोग एसएमएस के माध्यम से अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पहले वह डीएम और एसपी से बात करते हैं, और अगर 5 मिनट में समाधान नहीं मिलता, तो वह मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा देते हैं।
निषाद समाज के लोगों को किया संबोधित
अपने संबोधन में उन्होंने निषाद समाज को एकजुट रहने और अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले निषाद समाज की कोई आवाज नहीं थी, लेकिन अब वे संविधान के तहत अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं। बता दें कि डॉ. संजय निषाद ने सुल्तानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली और लोगों से संवाद किया।