Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बैठक में बनाई चुनावी रणनीति, कहा…वोट चोरी में कांग्रेस माहिर

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 1 सितंबर 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में संगठन की बैठक की। बैठक में चुनावी रणनीति बनाने के साथ मीडिया से मुखातिब होकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस वोट चोरी में माहिर है। राहुल और अखिलेश से बिहार में कुछ नहीं होने वाला, ये सब दगे कारतूस हो गए हैं।

एनेक्सी भवन में सुभासपा की मंडलीय समीक्षा बैठक कर मंत्री राजभर ने धरातल पर सक्रियता बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। मीडिया से रूबरू हुए मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि वोटों की चोरी सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस ने की थी। 1 वोट नेहरू को मिला था, 11 किसी और को। दूसरी बार बाबा साहेब अंबेडकर को हराने के लिए वोट चोरी की। साल 1952 में बाबा साहेब महाराष्ट्र से चुनाव लड़े थे, तब कांग्रेस ने 78 हजार वोट चोरी करके उन्हें चुनाव हरा दिया था। जिसका एफिडेविट बाबा साहब ने चुनाव आयोग को दिया था। कांग्रेस राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र हारने के बाद अब बिहार हारने जा रही है। इसीलिए यह लोग इस बात का हल्ला कर रहे हैं कि हारने के बाद हम लोग अपनी सफाई में कहेंगे कि भाजपा ने वोट चोरी किया और इसी वजह से हम चुनाव हार गए हैं।

मंत्री ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन जीतेगा, आप देखिएगा, नतीजे सामने आएंगे। बिहार में विपक्ष एनडीए सरकार बनाने के लिए काम कर रहा है। इस समय विभिन्न मंचों पर जिस तरह के बयान दिए जा रहे हैं, वे निंदनीय हैं, वे लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। क्योंकि जो लोग इकट्ठा है वह सभी दगे हुए कारतूस हैं। कल तक यही लालू और तेजस्वी चिल्ला-चिल्ला कर कहते थे कि चारा घोटाला में कांग्रेस ने लालू प्रसाद यादव को फंसाया है। पानी पी-पी कर गाली देते थे। आज वहीं तेजस्वी और लालू कांग्रेस के रथ पर सवार हैं। अखिलेश की स्थिति ऐसी हो गई कि अखिलेश खुद जीत नहीं पा रहे हैं और चले हैं बिहार जिताने। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायतों के आरक्षण में कुछ बदलाव हो सकता है। हमारा प्रयास है कि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से हो। इसके लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से बात की है। सकारात्मक दिशा में काम चल रहा है। उनकी ओर से आश्वासन मिला है। डॉ. संजय निषाद के बयान पर कहा कि कुछ छुटभैया नेता हैं, जो डॉ. संजय निषाद की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हैं। छुटभैया नेता बोलते रहते हैं। हम आगे बढ़ने में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button