गोरखपुर में विकास उत्सव, सीएम ने कहा…बेटी व व्यापारी को छेड़ा तो यमराज के घर जाने का रास्ता खुलेगा

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 25 मार्च 2025:

यूपी के गोरखपुर में सीएम ने यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर विकास उत्सव का आगाज किया। सीएम कार्यक्रम स्थल पर मीडिया से रूबरू हुए देश के प्रधानमंत्री के विजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रदेश के कायाकल्प की बात की फिर डेवलप हो रहे गोरखपुर के सुंदर वर्तमान और उसके अतीत से जुड़े किस्सों का जिक्र किया।

सरकार के आठ साल पूरे होने पर किया ऐलान, बेटी की शादी को अब मिलेंगे एक लाख

सीएम ने ऐलान किया कि एक अप्रैल के बाद बेटी की शादी के लिए प्रदेश सरकार एक लाख का अनुदान उपलब्ध करवाएगी। यूपी निवेश का बेस्ट डेस्टिनेशन बन रहा है। हर तरफ कैमरों से निगरानी हो रही है ऐसे में अगर किसी ने बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो उस अपराधी के लिए यमराज के घर जाने का रास्ता भी खुल जाएगा।

दिव्यांगों को सौंपे सहायक उपकरण, पूर्व विधायक को दी श्रद्धांजलि, गोरखनाथ मंदिर पहुंचे

सीएम ने दिग्विजय नाथ पार्क में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की थीम पर हो रहे इस उत्सव में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन कर दिव्यांगजनों व सीनियर सिटीजन को सहायक उपकरण सौंपे।
इसके साथ ही रामगढ़ ताल में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान के पिता व पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान की 29वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में भी भाग लिया। इसके बाद वो गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और महंत अवैद्य नाथ के दर्शन किये।

पीएम के विकास के मंत्र को बनाया जीवन का संकल्प

सीएम ने कहा कि पीएम ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का जो मंत्र दिया था, उसको जीवन का संकल्प मानकर हम लोगों ने कार्य किया। उसी का परिणाम है कि ‘उत्कर्ष के 8 वर्ष’ उत्तर प्रदेश को देखने को मिले हैं। उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसुविधाओं के साथ आज देश के अंदर अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ और ‘नए उत्तर प्रदेश’ का ‘नया गोरखपुर’ आज उसका एक मॉडल बन रहा है।

पिछली सरकारों ने हर जिले को माफिया हमने मेडिकल कॉलेज दिया

पिछली सरकारों ने हर जिले में एक माफिया दिया था हमने हर जनपद में मेडिकल कॉलेज देकर प्रदेश की जनता के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का काम किया। गोरखपुर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। चौराहों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगे है

1.28 लाख छात्रों के हाथों में टैबलेट व स्मार्टफोन

गोरखपुर में 1.28 लाख बच्चों को ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत टैबलेट/स्मार्टफोन दिए गए हैं। वे इसके माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं, साथ ही ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं।

एयरपोर्ट से मेडिकल कालेज दस मिनट में पहुंचिए

वर्ष 2017 के पहले गोरखपुर में एयरपोर्ट से मेडिकल कॉलेज या गोरखनाथ मंदिर जाना होता था तो कम से कम 1 घंटा लगता था। आज इस दूरी को 4-लेन की कनेक्टिविटी ने मात्र 10 मिनट का कर दिया है।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का कार्य अंतिम चरण में है।

चार यूनिवर्सिटी कम्प्लीट, पांचवी बन रही, वाई फाई से लैस हुईं ग्राम पंचायतें

आज गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय हो गए, पांचवा बन रहा है। सड़कों की कनेक्टिविटी अच्छी हुई है। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर या WiFi की सुविधा देकर गांव के लोगों को गांव में ही बैंकिंग, आय-निवास-जाति प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।

यूपी का पहला आयुष विवि तैयार, इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रहीं

प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के नाम पर भटहट, गोरखपुर में बनकर तैयार हो गया है। अकेले गोरखपुर में लगभग 50,000 लोगों को नई नौकरी मिली है। 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे लग गए है। ट्रैफिक और स्वच्छता की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है। सीसीटीवी से बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा में भी मदद मिल रही है।

चार टाउन एरिया बनीं, चार नई आईटीआई स्थापित

जिले में चार नई नगर पंचायत घघसरा बाजार, उनवल, उरूवा बाजार, चौमुखा बनाई गई हैं। एक पशु चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण हो रहा है। गोरखपुर में दो नये पालिटेक्निक, 23 डिग्री कालेज, चार नये आईटीआई भी बनकर तैयार है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *