मेरठ,4 जनवरी 2025
मेरठ में आर्मी इंटेलिजेंस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अग्निवीर भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी राहुल पर सेना और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने उसे आर्मी अस्पताल से गिरफ्तार किया और उसके पास से सेना भर्ती के फर्जी एडमिट कार्ड, चयनित अभ्यर्थियों की फर्जी लिस्ट, और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह भर्ती कराने के लिए 50-60 हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूलता था और यह घोटाला कई करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था।
इस मामले में पीड़ितों ने बताया कि आरोपी उन्हें भर्ती के नाम पर 25 से 50 लाख रुपये तक लेता था। बाद में, उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर अलग-अलग भर्ती कार्यालयों में भेज दिया जाता था, जहां पता चलता कि यह सभी दस्तावेज फर्जी होते थे। जब पीड़ित रुपये की वापसी मांगते थे, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते थे।