संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 4 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में रीवा हाईवे पर बीती रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास हुए हादसे में मृतक की पहचान सनी यादव (42) के रूप में हुई।
शीतला माता मंदिर तिराहे के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कटरा क्षेत्र के बेलखरिया का पूरा निवासी सनी यादव शुक्रवार देर रात बाइक से जा रहा था।
मिर्ज़ापुर-रीवा हाईवे को जोड़ने वाले अति व्यस्त शीतला माता मंदिर तिराहे के पास सनी की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में सनी की जान चली गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही सनी के परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन टक्कर मारने वाले ट्रक का पता नहीं चल सका।