राजकिशोर तिवारी
अल्मोड़ा, 15 जनवरी 2026:
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड ताकुला अंतर्गत मनान से चंद्रपुर तक नए मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने खुद जेसीबी चलाकर सड़क निर्माण की शुरुआत की। इस परियोजना पर करीब 53.04 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सोमेश्वर क्षेत्र में सड़कों, बिजली और अन्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है।

रेखा आर्या ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ राजनीति करती रही है। उनका कहना था कि सरकार का मकसद गांवों को शहरों से जोड़ना और लोगों को बेहतर सुविधाएं देना है।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुंदर राणा, गणेश जलाल, लाल सिंह बजेठा, मनोज कुमार, दिनेश चंद्र पांडे, संजय कुमार, भूपाल मेहरा, राजेंद्र कैड़ा, राहुल खोलिया, शंकर बिष्ट, दीवान राम, पंकज बजेली, प्रकाश बिष्ट, रामचंद्र भट्ट, प्रकाश चंद्र, नवीन चंद्र भट्ट, चंद्रशेखर भट्ट, शंकर मेहरा, भरत भाकुनी, विनोद मेहरा, हिमांशु कोहली, कमल, देवेंद्र कुमार और नरेंद्र नेगी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।







