
फिरोजाबाद, 19 जून 2025:
यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक आठ साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसकी लाश ईंटों के चट्टे के बीच बोरे के अंदर मिली। बालिका को युवक ने चाऊमीन के बहाने बुलाया था। पुलिस ने केस दर्ज कर दम्पति व दो बेटों को गिरफ्तार किया है। इसमें कौशल नाम का आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हुआ है।
ननिहाल आई बालिका अचानक हुई लापता
घटना फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले मामा के घर आठ साल की बालिका कुछ दिन पहले आई थी। मंगलवार की शाम वो अचानक लापता हो गई। बालिका के ननिहाल के लोग उसकी तलाश में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पता चला कि उससे किसी ने चाऊमीन मंगाई थी। पुलिस पास ही एक ठेले वाले के पास पहुंची। यहां पता चला कि बालिका सौ रुपये लेकर आई थी।
बंद मकान में ईंट के चट्टे के बीच बोरे में छिपाई गई बालिका की लाश
पुलिस ने शक के आधार पर बालिका के ननिहाल के पास ही एक मकान का ताला तोड़ा। यहां अंदर एक ईंट के चट्टे के बीच बोरे के अंदर बालिका की लाश मिल गई। लाश देखकर मामा और ननिहाल के लोग सदमे में चले गए। इधर पुलिस ने चाऊमीन मंगाने वाले युवक का पता लगा लिया। ये युवक कौशल निकला जो चोरी के आरोप में जेल से दो माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। कौशल को हिरासत में ले लिया गया।
दो माह पहले जेल से छूटा था आरोपी, मां भाई व पिता भी गिरफ्तार
पुलिस ने बालिका के शरीर पर मौजूद रही चेन की बरामदगी के लिए जब कौशल को उसके बताई जगह बछगांव से रजावली जाने वाली रोड पर ले गई तो उसने पुलिस टीम ओर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली कौशल के पैर में लगी। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नारखी थाना क्षेत्र के बछगांव में रहने वाले उसके पिता अर्जुन सिंह, मां सुमन व भाई मनीष कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया है।






