अशरफ अंसारी
इटावा,28 जनवरी 2025:
इटावा और आगरा क्षेत्र की सीमा से गुजरने वाली यमुना नदी में कचोरा रोड पर एक युवक ने आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने युवक को नदी में कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इटावा और आगरा के दोनों जिलों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी।
मामले की जानकारी के अनुसार, युवक का नाम अनुज कुमार (27 वर्ष) है, जो इटावा के वाह तहसील क्षेत्र के ग्राम मुकुटपुरा का निवासी है। अनुज की शादी चार साल पहले जसवंत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम झलोखर की काजल से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय में काजल को कैंसर हो गया, जिससे अनुज मानसिक और आर्थिक दबाव में आ गया। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और घर में लगातार हो रहे झगड़ों के कारण अनुज ने यह कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही इटावा के बलरई थाना और आगरा के चित्राहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच में पता चला कि घटना चित्राहट थाना क्षेत्र की है। चित्राहट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। गोताखोर यमुना नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि अनुज के पिता सर्वेश दिल्ली में नौकरी करते हैं और घर के खर्च के लिए पैसे भेजते थे। अनुज की पत्नी काजल की बीमारी और आर्थिक तंगी ने उसे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया था, जिसके चलते उसने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस और गोताखोरों की टीम मिलकर युवक की तलाश जारी रखे हुए है।