
लखनऊ, 14 नवंबर 2024:
यूपी पीसीएस और आरओ-एआरओ भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रयागराज में चल रहे अभ्यर्थियों के धरना-प्रदर्शन के समर्थन में कई जिलों में आवाज बुलंद होने लगी है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा की लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई ने प्रदर्शन किया तो पड़ोस के बाराबंकी शहर से हाईवे तक छात्रों ने मार्च निकाला। लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रदर्शनकारियों ने लोकसेवा आयोग का पुतला भी जलाया।
बाराबंकी में शहर से गुजरे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर एकत्र हुए छात्रों ने बैनर, पोस्टर और तख्ती लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि प्रयागराज में चल रहे आंदोलन में अपनी भागीदारी करेंगे। बाराबंकी के पटेल तिराहा से बस अड्डा होते हुए स्टेशन रोड की ओर निकाले गए जुलूस के कारण जाम लग गया। इससे तमाम वाहन चालक परेशान हुए। रोडवेज बसों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।






