प्रयागराज,11 जनवरी 2025
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, जो हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म से गहरा जुड़ाव रखती हैं, अब महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आ रही हैं। वह यहां पर कल्पवास करेंगी और अपने गुरु से मिलने के लिए आ रही हैं। निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने बताया कि लॉरेन का नाम बदलकर ‘कमला’ रखा गया है और उन्हें गोत्र भी दिया गया है। स्वामी ने उन्हें अपनी शिष्या और बेटी के समान बताया। वह 3-4 दिनों तक प्रयागराज में रहकर आध्यात्मिक चिंतन करेंगी और अपने मानसिक सवालों का समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगी।
लॉरेन पहले भी भारत आ चुकी हैं और इस बार भी वह यहां अपने निजी उद्देश्य के साथ आ रही हैं। 61 वर्षीय अरबपति कारोबारी और दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शुमार, लॉरेन साधुओं के साथ समय बिताकर सादगीपूर्ण जीवन जीने का अनुभव प्राप्त करेंगी। स्वामी कैलाशानंद ने यह भी कहा कि जो लोग उनकी परंपरा से अपरिचित हैं, उन्हें यहां आकर इसके बारे में जानना चाहिए, क्योंकि बड़ी हस्तियां भी किसी न किसी महापुरुष के संपर्क में रहती हैं और उनका आत्मा से जुड़ाव महसूस करती हैं।