Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के धार जिले में कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

धार, 28 अप्रैल 2025

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे अभी हुआ ही था कि अब धार जिले से भी एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक धार जिले में सोमवार को एक कार के राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना में बताया जा रहा है कि कार की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए,  इस भीषण हादसे के बाद पुलिस को मृतकों के शव निकालने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ी। मामले में नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भलवाड़ी गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि कार पीछे से ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान की जा रही है तथा आगे की जांच जारी है।

शादी समारोह के लिए धार जा रहे थे सभी : बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी युवक झाबुआ जिले के थे, जो धार जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।

हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था उठाए सवाल :

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि काफी समय से सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को आगाह किया जा रहा था लोगों का आरोप है कि हाईवे पर भारी वाहन लंबे समय से लापरवाही से खड़े किए जाते रहे हैं। कई बार लिखित-मौखिक शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button