National

निज्जर केस पर चुप रहे कार्नी, मोदी ने दोहराया सख्त रुख

कनानास्किस, कनाडा | 18 जून 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई, जो भारत-कनाडा के तनावपूर्ण रिश्तों के संदर्भ में काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर सवाल भी उठा। इस पर पीएम कार्नी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस पर बोलते समय उन्हें सावधानी बरतनी होगी क्योंकि मामला न्यायिक प्रक्रिया में है।

कार्नी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से कानून प्रवर्तन सहयोग और अंतरराष्ट्रीय अपराध पर चर्चा की है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह विषय संवेदनशील है और फिलहाल इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।

हरदीप सिंह निज्जर, जो खालिस्तानी समर्थक नेता थे, की जून 2023 में कनाडा के सरे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था, जिससे दोनों देशों के संबंधों में भारी गिरावट आई। भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाया और कनाडा के कई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था।

जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और जो देश इसका समर्थन करते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने दोहरे मापदंड पर हमला करते हुए कहा कि कुछ देश आतंकवाद को खुलकर समर्थन देते हैं, फिर भी उन्हें वैश्विक मंचों पर पुरस्कृत किया जाता है।

मोदी ने यह भी कहा कि ग्लोबल साउथ के देश आतंकवाद, संघर्ष, और संसाधनों की कमी से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। भारत उनकी चिंताओं को वैश्विक मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान पीएम कार्नी ने भी ईरान की गतिविधियों को क्षेत्रीय अस्थिरता का कारण बताते हुए कहा कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने देना चाहिए।

भारत-कनाडा संबंधों में यह मुलाकात एक संवेदनशील लेकिन अहम मोड़ पर हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button