
अमित मिश्र
प्रयागराज, 30 जून 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को नजरबंद करने के बाद करछना क्षेत्र में हुई हिंसा मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई है। 54 नामजद समेत 550 लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने 60 उपद्रवियों को धर दबोचा। जेल जाने से पहले सबने कान पकड़कर माफी मांगी।
बता दें कि रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर करछना इलाके में एक घटना में पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। गांव जाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद किया था। चंद्रशेखर तो सर्किट हाउस में बैठे रहे लेकिन बाहर उनके समर्थकों ने भडेवरा बाजार क्षेत्र में उपद्रव शुरू कर दिया। सैकड़ों समर्थकों ने पुलिस वाहनों समेत कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दो बाइक भी फूंक डालीं। यही नहीं पथराव के दौरान मची भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए। कई थानों की पुलिस व आरएएफ ने घण्टों मशक्कत के बाद हिंसा पर काबू पाया।
इसी घटना को लेकर सोमवार को करछना थाने में पुलिस ने समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मुकदमे में 54 नामजद व 550 अज्ञात लोगों को हिंसा का आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने बवाल शांत होने के बाद ही उपद्रवियों की पहचान कर धरपकड़ शुरू कर दी थी। पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार तक 60 आरोपियों को धर दबोचा। जेल भेजने से पहले थाने में सभी ने कान पकड़ कर माफी भी मांगी। पुलिस की टीमें अन्य आरोपियों को भी तलाश कर रहीं हैं।