
लखनऊ, 15 मई 2025:
यूपी के बहराइच स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक को चुनौती देने वाली याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अपना जवाबी हलफनामा अदालत में पेश किया, जबकि याची की ओर से एक पूरक शपथपत्र दाखिल किया गया। सरकार के अधिवक्ता ने याची के शपथपत्र का अध्ययन करने के लिए अदालत से एक दिन का समय मांगा, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।
अब इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी, जिसके बाद कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि हाल ही में बहराइच जिला प्रशासन ने सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके खिलाफ यह याचिका दाखिल की गई है।