नई दिल्ली | 17 अप्रैल 2025
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (FCRA) के कथित उल्लंघन के मामले में की गई। अधिकारियों के अनुसार, CBI ने हाल ही में इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
इस रेड के बाद आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस कार्रवाई को “बीजेपी की बौखलाहट” बताया। उन्होंने कहा कि जैसे ही आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, बीजेपी ने डर की वजह से यह कदम उठाया है। आतिशी ने यह भी कहा कि AAP बीजेपी की धमकियों से डरने वाली नहीं है।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस छापेमारी की निंदा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने AAP को खत्म करने का हर हथकंडा अपना लिया है लेकिन पार्टी का विस्तार नहीं रुक रहा। उन्होंने कहा कि जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी दी गई, उनके घर रेड करवाई गई।
AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस रेड को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ AAP ही उन्हें चुनौती दे सकती है, इसलिए वह CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
फिलहाल CBI की ओर से इस छापेमारी को लेकर कोई विस्तृत बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इसे विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।