नयी दिल्ली / मेरठ, 13 मई 2025:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। रिजल्ट में छात्राओं का जलवा दिखा वहीं लाखों बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर सफलता हासिल की। हालांकि हजारों बच्चे ऐसे भी रहे जिनके अंक 95 प्रतिशत से अधिक रहे। मेरठ के छात्र करण पिलानी ने 12 वीं में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में नाम रोशन किया है। मंगलवार के दिन आए रिजल्ट से घर स्कूल हर जगह खुशियां छाईं रहीं। सफल छात्रों को पीएम और सीएम दोनों ने बधाई दी है।
दसवीं में 92.63 तो 12 वीं में आया 88.39 प्रतिशत रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 93.66 फीसदी छात्र पास हुए। दसवीं कक्षा में 95 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। 92.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 95 फीसदी रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 रहा। वहीं 12वीं के रिजल्ट का पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा। इस बार सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 24 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
लखनऊ में उत्सव का माहौल दिखा, अंक बटोरने में आगे रहीं छात्राएं
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर छात्राओं का रुतबा बरकरार रहा। यहां 12वीं में आरएलबी सेक्टर 14 इंदिरा नगर की अनुष्का के 99, एलपीएस साउथ सिटी की आंचल भारद्वाज को 98.8 फीसदी और अनुभूति वर्मा को 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 10 वीं में विदुषी मौर्य को 98.2 प्रतिशत अंक मिले। आरएलबी सी-ब्लॉक के तीन छात्रों स्तुति सिंह, श्रेयस मिश्रा और ज्ञान मौर्य को 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी छात्रों को बधाई देने का सिलसिला घर से लेकर स्कूल तक चलता रहा।
दसवीं में टॉप पर त्रिवेंद्रम रीजन, प्रयागराज को मिला 15 वां स्थान
बोर्ड के 17 रीजन है। इसमें दसवीं की परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन का पास प्रतिशत 99.79 रहा। वहीं विजयवाड़ा 99.79, बेंगलुरु 98.90, चेन्नई 98.71, पुणे 96.54, अजमेर: 95.44, दिल्ली पश्चिम 95.24, दिल्ली पूर्व: 95.07, चंडीगढ़: 93.71, पंचकूला 92.77,भोपाल 92.71, भुवनेश्वर 92.64, पटना: 91.90, देहरादून 91.60, प्रयागराज 91.01, नोएडा 89.41 व गुवाहाटी रीजन में 84.14 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
12 वीं में विजयवाड़ा रहा अव्वल, प्रयागराज को मिला आखिरी स्थान
विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है। दूसरा स्थान त्रिवेंद्रम रहा है। त्रिवेंद्रम में 99.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। प्रयागराज अंतिम 17 वें पायदान पर रहा। यहां का पास प्रतिशत 79.53 फीसदी रहा। दिल्ली वेस्ट का 95.37 और दिल्ली ईस्ट का 95.06 फीसदी रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा 99.29 फीसदी रहा। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम है जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा
मेरठ में बीएसफ जवान के बेटे करण ने किया कमाल, 12 वीं में हासिल किए 99.8 प्रतिशत अंक
मेरठ: जिले के होनहार छात्र करण पिलानी ने 12 वीं में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में नाम रोशन किया है। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र करण ने कुल 500 में से 499 अंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे देश के उन चुनिंदा छात्रों में से हैं जिन्होंने इतनी शानदार उपलब्धि हासिल की है। करण ने फिजिक्स, मैथ्स, इंग्लिश और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जबकि केवल केमिस्ट्री में वे एक अंक से चूक गए और उन्हें 99 अंक प्राप्त हुए। उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों, माता-पिता और मित्रों में गर्व और उत्साह का माहौल है। करण के पिता बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे हैं। ऐसे में करण ने भी फौजी अनुशासन और मानसिक दृढ़ता के साथ पढ़ाई कर दिखा दिया कि जज़्बा हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं।
सोशल मीडिया से दूरी बनाकर की मेहनत, मां बोली… मेरे सपनों को जी रहा बेटा
करण ने बताया कि वे दिन में 7 घंटे की नींद लेते थे और स्कूल से लौटकर रोजाना नियमित रूप से रिवीजन करते थे। उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। उनके पास खुद का मोबाइल नहीं था, कभी-कभी मां के फोन पर ही कुछ देख लेते थे। वे मानते हैं कि एकाग्रता और निरंतरता ही सफलता की कुंजी है। करण की मां ममता गृहिणी हैं। वे भावुक होकर कहती हैं, “बेटा मेरे सपनों को जी रहा है। जो ठान लिया है, उसे पूरा करता है।
पीएम व सीएम ने दी सफल छात्रों को बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एक परीक्षा कभी भी आपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी शक्ति मार्कशीट से आगे कहीं दूर तक जाती है। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम, समर्पण और लगन का परिणाम है। भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ जीवन की हर परीक्षा में आप सभी सफल हों,मां सरस्वती से यही प्रार्थना है।