
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 14 मई 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में सीबीएसई परीक्षा में छात्र व छात्राओं दोनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। छात्र शादाब ने 12वीं में 97.80 तो छात्रा अदीबा ने 10वीं में 99.2 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रहे। जिले का गौरव बढ़ाने वाले छात्रों को सभी ने बधाई दी है।
मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे शादाब देते हैं सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह
शादाब जिले के टाइनी टॉस पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। शादाब ने 12वीं की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सबका दिल जीत लिया। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज बाजार निवासी उनके पिता शमीम अहमद मेडिकल स्टोर चलाते हैं। वो आगे नीट की तैयारी करना चाहते हैं। शादाब अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल को देते हैं।
शादाब ने कहा कि पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें और सोशल मीडिया से दूर रहें। टाइनी स्कूल के प्रिंसिपल व उनके पिता ने शादाब की उपलब्धि पर गर्व जताया है। कहा कि शादाब की उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करेंगे।
शिक्षक की बेटी अदीबा ने 10वीं में 99.2 प्रतिशत अंक बटोरे
सुल्तानपुर के अमहट स्थित सूर्या अकादमी की छात्रा अदीबा खुर्शीद ने 10 वीं की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अदीबा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की 11वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक हासिल की है। अदीबा के पिता खुर्शीद अहमद दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर खैंचिला में शिक्षक हैं। उनकी माता राबिया बतूल गृहिणी हैं। अदीबा ने कहा हमें इसी तरह से मेहनत करते रहना चाहिए और अच्छे तरीके से पढ़कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।