National

जनगणना: 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगा जनसंख्या जनगणना का पहला चरण, पूछे जाएंगे ये सवाल

नई दिल्ली, 30 जून 2025

भारत में जनसंख्या जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने वाला है। हर 10 साल में होने वाली जनसंख्या जनगणना करीब 17 साल बाद होने जा रही है। जनगणना आयुक्त और भारत के महापंजीयक मृत्युंजय कुमार नारायण ने कहा कि आगामी जनगणना के लिए मकानों की सूची बनाने का काम 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगा। उन्होंने रविवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि मकानों की जनगणना प्रक्रिया का पहला चरण जनगणना की शुरुआत का प्रतीक होगा। उन्होंने खुलासा किया कि इससे पहले पर्यवेक्षकों और गणनाकारों की नियुक्ति की जाएगी और उनके बीच काम साझा किया जाएगा और राज्यों और जिला प्रशासन के सहयोग से जनगणना जारी रहेगी।

इस सर्वेक्षण में फोन, इंटरनेट, वाहन (साइकिल, बाइक, कार, जीप, वैन), उपकरण (रेडियो, टीवी, ट्रांजिस्टर) जैसे विवरण एकत्र किए जाएंगे। नागरिकों से अनाज की खपत, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, शौचालयों के प्रकार, स्नान और रसोई की सुविधाओं और एलपीजी कनेक्शन के बारे में भी पूछा जाएगा। जनगणना आयुक्त कार्यालय ने इस संबंध में पहले ही प्रश्न तैयार कर लिए हैं। ज्ञात हो कि 16वीं जनगणना प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही जाति जनगणना भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button