
नयी दिल्ली, 14 मई 2025:
यूपी के लिए बुधवार का दिन बेहद खास हो गया। केंद्र सरकार ने प्रदेश के जेवर क्षेत्र में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने की मंजूरी दे दी है। 3,706 करोड़ की इस परियोजना से टेक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी वहीं दो हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
प्रति माह होगा 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन, दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैनिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दे दी है। HCL और Foxconn की साझेदारी में बनने वाली इस यूनिट पर 3,706 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन किया जाएगा और 2,000 से अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा।
टेक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा भारत, 2027 में शुरू होगा प्रोडक्शन
यह यूनिट भारत के टेक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अहम साबित होगी। उम्मीद है कि 2027 से इस यूनिट में 2027 में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। जेवर प्लांट में बनने वाली चिप्स का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पीसी आदि में किया जाएगा।







