National

चंद्रशेखर की दो टूक: कश्मीर देंगे तो 12 करोड़ मुसलमान कहां जाएंगे?

नई दिल्ली, 8 जुलाई 2025
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने एक बार पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कश्मीर को लेकर दो टूक जवाब दिया था। सार्क सम्मेलन के दौरान हुई मुलाकात में चंद्रशेखर ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत के लिए सिर्फ जमीन का नहीं, बल्कि सिद्धांतों का सवाल है। उन्होंने नवाज से कहा था, “जिस दिन भारत की कोई सरकार कश्मीर देने को तैयार होगी, उसी दिन भारत को हिंदू राष्ट्र बनने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, फिर यहां के 12 करोड़ मुसलमान कहां जाएंगे?”

चंद्रशेखर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। उनका मानना था कि लड़ाई से पाकिस्तान कभी कश्मीर नहीं ले सकता। बातचीत के दौरान उन्होंने नवाज शरीफ को सलाह दी थी कि कश्मीर को भूल जाइए और रिश्तों की शुरुआत पंजाब से कीजिए। चंद्रशेखर ने पाकिस्तानी पीएम को भारत में छिपे कुछ लोगों की सूची सौंपी और कहा कि उन्हें भारत भेजा जाए ताकि बातचीत हो सके।

वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय की किताब “रहबरी के सवाल” में दर्ज बातचीत के मुताबिक, चंद्रशेखर ने कश्मीरी पंडितों की उपेक्षा पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि सात लाख कश्मीरी पंडित दरबदर हैं और अगर कोई इस पर बात करता है तो उसे संघी कह दिया जाता है।

चंद्रशेखर का मानना था कि अमेरिका कभी नहीं चाहेगा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुधरें, क्योंकि वह दक्षिण एशिया में अपनी पैठ बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक विवाद खत्म हो गया तो कई राजनीतिक एजेंडे खत्म हो जाएंगे — भारत में आधे और पाकिस्तान में एक-तिहाई।

प्रधानमंत्री बनने के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था कि 1990 में देश साम्प्रदायिक और सामाजिक तनाव से गुजर रहा था। मंडल आयोग के विरोध में युवाओं के आत्मदाह और दंगों से जूझते देश को सही दिशा देने का विश्वास उनमें था। चंद्रशेखर का कहना था कि प्रधानमंत्री पद उन्होंने ‘कर्तव्य भावना’ से स्वीकार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button