SportsUttar Pradesh

लॉक बदलवाया और ले उड़ी डॉलर और गहने…. क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की महिला दोस्त पर आरोप

मयंक चावला

आगरा, 23 मई 2025 :

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के आगरा स्थित फ्लैट से चोरी और धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा की शिकायत पर थाना सदर में दिल्ली की पूर्व महिला क्रिकेटर आरुषि गोयल और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, दीप्ति की पुरानी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी आरुषि ने दीप्ति के फ्लैट का लॉक बदलवाया और फिर वहां से 2,500 अमेरिकी डॉलर, लाखों की ज्वेलरी और नकदी चुरा ली, साथ ही दीप्ति के बैंक अकाउंट से 25 लाख रुपये भी ट्रांसफर कर लिए।

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी आरुषि फिलहाल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत है।

मामला तब सामने आया जब 22 अप्रैल को दीप्ति के विदेश में होने के दौरान आरुषि फ्लैट पर पहुंची और लॉक बदलवाकर अंदर घुसी। दीप्ति के भाई सुमित ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पूरी चोरी का खुलासा हुआ।

सुमित शर्मा ने मामले की शिकायत डीसीपी सिटी सोनम कुमार से भी की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button