नोएडा,5 दिसंबर 2024
नोएडा के सेक्टर-57 स्थित एक केमिकल आयात-निर्यात कंपनी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें जालसाजों ने खुद को नीदरलैंड की कंपनी का कर्मचारी बताकर करीब 1 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगों ने ईमेल और फोन कॉल के जरिये कंपनी को 500 मीट्रिक टन केमिकल खरीदने के लिए फॉर्म भरवाया। मामूली अंतर वाले नकली ईमेल के जरिए जालसाजों ने कंपनी को कुल कीमत का 30% यानी 99.48 लाख रुपये दो बार में पुर्तगाल के बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए।
भुगतान के बाद आरोपी ने संपर्क तोड़ लिया।शिकायतकर्ता को शक होने पर उन्होंने नीदरलैंड स्थित असली कंपनी से संपर्क किया, जिससे ठगी का पर्दाफाश हुआ। इस मामले में पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज की है। पीड़ित ने इंटरपोल, नीदरलैंड पुलिस, भारतीय एंबेसी और अन्य विभागों में भी शिकायत की है। ठगी के दौरान जालसाजों ने यह कहकर भरोसा दिलाया कि कंपनी का वेयरहाउस पुर्तगाल में है, इसलिए भुगतान वहीं के खाते में करना होगा।