Lucknow City

छठ महापर्व : गोमती तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, CM योगी ने भी दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

लखनऊ, 27 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक छठ महापर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार शाम को लाखों की संख्या में व्रती महिलाओं ने गोमती नदी के घाटों पर कमर तक पानी में उतरकर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया। छठी मइया से अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

शाम को लक्ष्मण मेला मैदान का दृश्य भक्ति से सराबोर नजर आया। सजावट, दीपों की रौशनी और भक्ति गीतों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल और भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।

WhatsApp Image 2025-10-27 at 5.40.10 PM
Chhath maiya 

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से भोजपुरी में कहा, “आप लोगन के खुशहाली रहे, एकरे खातिर हम छठी माई से आशीर्वाद मांगे तानी। भगवती सबके सपने पूरा करें।” यह लगातार छठवीं बार था जब योगी आदित्यनाथ ने लक्ष्मण मेला घाट पर छठ पूजा की। उनके पहुंचते ही घाट जय श्रीराम और छठी मइया के नारों से गूंज उठा।

हल्की बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कुछ व्रती छाते लेकर अर्घ्य देने पहुंचे तो एक महिला ने दो किलोमीटर तक दंडवत यात्रा कर घाट तक पहुंचकर भक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया।

शहर के कुड़िया घाट, झूलेलाल घाट और अन्य छठ स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अस्थायी चौकियां बनाई गईं। लखनऊ ने एक बार फिर दिखाया कि छठ महापर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि लोकआस्था और सामाजिक एकता का उत्सव है।

WhatsApp Image 2025-10-27 at 5.39.41 PM
Yogi adityanath ji at gomti river 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button