रायपुर, 9 फरवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 31 माओवादियों को मार गिराया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा दल माओवादी विरोधी अभियान चला रहा था। मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है और सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है तथा मुठभेड़ स्थल पर और अधिक सुरक्षा बल भेजे गए हैं।