ChhattisgarhCrime

छत्तीसगढ़ : घर पर सो रहे व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या, सुबह पत्नी ने देखा तो कांप गई रूह

रायपुर, 9 मार्च 2025

जांजगीर-चाम्पा जिले के बलौदा थाना अंतर्गत ठड़गाबहरा गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, दशरथ लाल बंजारे नामक व्यक्ति की घर में सोते समय सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक दशरथ लाल बंजारे अपनी पत्नी के साथ घर में अलग-अलग कमरों में सोया था। सुबह जब पत्नी जागी, तो उसने पति को मृत अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के पास कमरे में टंगिया (कुल्हाड़ी) और हथौड़ा बरामद हुआ, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बलौदा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है, ताकि सुराग जुटाए जा सकें। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button