
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 11 दिसंबर 2024:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम गोरखपुर महानगर में चार रैन बसेरों का निरीक्षण किया और वहां ठहरे जरूरतमंदों में अपने हाथों से भोजन और कंबल वितरित किए। इसके अलावा, रैन बसेरों के बाहर खड़े अन्य जरूरतमंदों को भी भोजन और कंबल देकर संबल प्रदान किया।
बच्चों को मिले चॉकलेट और खिलौने, भावुक हुए लोग
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ मौजूद बच्चों को चॉकलेट और खिलौने भेंट किए। मुख्यमंत्री से मिलकर रैन बसेरों में ठहरे लोग भावविभोर हो गए और कहा कि “जब बाबा (योगी आदित्यनाथ) खुद हमारी सुध ले रहे हैं, तो हमें किस बात की दिक्कत होगी।”
धर्मशाला रैन बसेरे का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान धर्मशाला में नवनिर्मित रैन बसेरे का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में ठहरने वालों को अच्छी सुविधाएं मिलें, जिसमें बिस्तर, कंबल, भोजन और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
जरूरतमंदों की सेवा में प्रतिबद्ध सरकार
सीएम योगी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि डबल इंजन सरकार हर जरूरतमंद को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 56 लाख परिवारों को पक्के मकान मिले हैं, और चार लाख और परिवारों को जल्द ही आवास दिए जाएंगे। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक प्रबंध
मुख्यमंत्री ने बताया कि भीषण ठंड और शीतलहर से बचाव के लिए राज्य सरकार ने 4 लाख कंबल वितरण के लिए धनराशि जारी की है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए उनके अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी।
दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष ध्यान
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने दिव्यांगों से आत्मीय बातचीत कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। बुजुर्गों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया।
गोरखपुर में तीन नए रैन बसेरे बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सूरजकुंड, बरगदवा और राप्ती नगर में तीन नए रैन बसेरे बनाने के निर्देश दिए ताकि अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके।
प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह और भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता समेत कई प्रशासनिक और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार की प्रतिबद्धता का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ठंड से कोई दम न तोड़े, कोई ठिठुरे नहीं, इसके लिए सरकार ने कई स्तरों पर व्यापक प्रबंध किए हैं। रैन बसेरों और अन्य योजनाओं के माध्यम से हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।






