लखनऊ, 17 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर निगम की सड़क सफाई गाड़ी ने 4 वर्षीय हसनैन को कुचल दिया, जिससे उसका एक पैर बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे का पैर काटना पड़ सकता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब मासूम हसनैन अपने मामा अतीक के लिए खाना लेकर सड़क पार कर रहा था। तभी बिना नंबर प्लेट वाली LSA कंपनी की सफाई गाड़ी तेजी से आई और बच्चे को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि बच्चा सड़क पर तड़पता रहा।
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और नाराजगी जाहिर की। बच्चे को इलाके के एक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन थिएटर में भर्ती कर उपचार शुरू किया। हसनैन के पिता मोहम्मद राजू सब्जी का ठेला लगाते हैं। उसके मामा अतीक बढ़ई का काम करते हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों ने कार्रवाई और बच्चे के उपचार में पूर्ण मदद का आश्वासन दिया। सफाई गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले जाया गया, जबकि फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई है। सफाई वाहन बिना सायरन या चेतावनी के चलाया जा रहा था। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।






