लखनऊ, 18 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के बसंतकुंज सेक्टर-आई कॉलोनी में सोमवार को नगर निगम की रोड-स्वीपिंग गाड़ी की चपेट में आकर पांच वर्षीय मासूम हसनैन के बुरी तरह घायल होने के मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे का बेहतर से बेहतर इलाज कराया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि घायल बच्चे का समुचित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा कि मैं स्वयं उपचार की निगरानी कर रहा हूं। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाएगा। उधर सफाई कार्य देख रही निजी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड (LSA) ने भी बच्चे के उपचार का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया है।
मालूम हो कि सोमवार दोपहर मासूम हसनैन अपने मामा अतीक के लिए खाना लेकर सड़क पार कर रहा था। तभी बिना नंबर प्लेट वाली LSA की सफाई गाड़ी तेज रफ्तार में आई और उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बच्चे का दाहिना पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन बिना सायरन या किसी भी चेतावनी संकेत के चलाया जा रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने नगर निगम की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की। बच्चे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।






