Lucknow City

बच्चों ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ…सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बताए नशे के नुकसान

एसडीआरआर हायर सेकेंडरी स्कूल में नशा विरोधी अभियान के तहत हुए कार्यक्रम, IPS अखिलेश निगम रहे मुख्य अतिथि, सम्मानित हुए बच्चे

देवेंद्र प्रताप सिंह

सरोजनीनगर (लखनऊ), 28 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित एसडीआरआर हायर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि IPS अखिलेश निगम, डीआईजी (सीबीसीआईडी) ने उत्तर प्रदेश मद्य निषेध विभाग के सहयोग से लगाई गई नशा विरोधी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर बच्चों ने नशा मुक्त भारत की शपथ ली।

लखनऊ सरोजनीनगर मीर्री कला, असोहा स्थित इस विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आईपीएस अखिलेश निगम ने कहा कि नशा देश के युवाओं को अंदर से खोखला कर रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क हादसों में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान बताए गए और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 11.40.02 AM (1)

मद्य निषेध विभाग की ओर से आयोजित नशा विरोधी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 25 स्कूली बच्चों को आईपीएस अखिलेश निगम ने प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। अति विशिष्ट अतिथि ओज कवि अटल नारायण ने अपने कवितापाठ से पूरे पंडाल को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि नशा आज देश के हर कोने में फैल चुका है, अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इसे जड़ से खत्म करें। https://thehohalla.com/yogi-government-takes-a-major-decision-on-scholarships/

कार्यक्रम के आयोजक संगठन के संरक्षक डॉ. ए.के. सेठ व डिप्टी चेयरमैन संतोष सिंह ने कहा कि संस्था ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नशा मुक्त भारत से जोड़ने का काम करेगी, ताकि नशे से हो रही मौतों पर रोक लगाई जा सके। उपक्षेत्रीय मद्य अधिकारी बृजमोहन ने विभाग की उपलब्धियां बताईं। स्कूल प्रबंधक बिनोद कुमार ने कहा कि नशा मुक्त आंदोलन में बच्चों की भागीदारी बेहद जरूरी है।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 11.40.02 AM

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सहायक सुरेश कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए एक उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। मंडल चेयरमैन राकेश कश्यप व टीम से सिम्मी गुप्ता, विशाल कुमार, शाहनवाज राइनी सहित मद्य निषेध विभाग के कर्मचारी, जादूगर आफताब हुसैन अभिभावक और स्कूल स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button