नई दिल्ली, 21 जून 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर बड़ा हामला बोला है। उन्होंने कहा मेक इन इंडिया कार्यक्रम से भारत से ज़्यादा फ़ायदा चीन को हुआ है साथ ही उन्होंने यह चिंता भी जताई कि भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पिछड़ने से बेरोज़गारी बढ़ेगी।
बता दे की हाल ही में राहुल गांधी दिल्ली के मशहूर नेहरू प्लेस गए थे, जहां उन्होंने कुछ देर तकनीशियनों से बात की। इसी बातचीत को एक्स पर पोस्ट किया गया है। अब इसी को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए। गांधी ने कहा कि चीन से आयात दोगुना क्यों हो गया है। उन्होंने पूछा कि ‘मेक इन इंडिया’ से कारखानों में उत्पादन बढ़ने की बात कहने के बावजूद बेरोज़गारी क्यों बढ़ रही है।
“Make in India” promised a factory boom. So why is manufacturing at record lows, youth unemployment at record highs, and why have imports from China more than doubled?
Modi ji has mastered the art of slogans, not solutions. Since 2014, manufacturing has fallen to 14% of our… pic.twitter.com/HsL9PBUYpx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2025
वहीं इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा पीएम केवल नारों तक सीमित रहते हैं वो कोई समाधान नहीं कर सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 2014 से गिरावट आई है और यह केवल 14 प्रतिशत पर सीमित है। उन्होंने कहा कि सच्चाई हमेशा कड़वी होती है। उन्होंने कहा कि हम भारत में केवल सामान असेंबल कर रहे हैं, उनका निर्माण नहीं कर रहे हैं। इसलिए हमें उन्हें चीन से आयात करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार धीरे-धीरे उत्पाद निर्माण प्रोत्साहन वापस ले रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि विनिर्माण क्षेत्र में निश्चित रूप से सुधार की आवश्यकता है। हमें यहां बाजार बनकर नहीं रहना चाहिए। हमें विनिर्माण क्षेत्र में भी बड़ी प्रगति करने की जरूरत है।