
नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025
चीन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की ‘‘शीघ्र और निष्पक्ष जांच’’ का आह्वान किया है और भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपने सदाबहार मित्र पाकिस्तान की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसके प्रति समर्थन जताया है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि डार ने वांग को – जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य भी हैं – कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच नवीनतम तनाव के बारे में जानकारी दी।
वांग ने कहा कि चीन घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद से मुकाबला करना पूरे विश्व की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद रोधी प्रयासों के प्रति बीजिंग के निरंतर समर्थन की पुष्टि की।
रिपोर्ट में वांग के हवाले से कहा गया है, “एक मजबूत मित्र और हर तरह के रणनीतिक सहयोगी साझेदार के रूप में चीन पाकिस्तान की वैध सुरक्षा चिंताओं को पूरी तरह समझता है और उसकी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करने में उसका समर्थन करता है।”
वांग ने कहा, “चीन त्वरित और निष्पक्ष जांच की वकालत करता है और मानता है कि संघर्ष से न तो भारत और न ही पाकिस्तान के मौलिक हितों की पूर्ति होती है और न ही इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कोई लाभ होता है।” उन्होंने कहा कि चीन को उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयमित रहेंगे, एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे और स्थिति को कम करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, डार ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान लगातार और दृढ़ता से आतंकवाद से लड़ रहा है और वह ऐसी किसी भी कार्रवाई के खिलाफ है जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।समाचार एजेंसी के अनुसार डार ने कहा कि पाकिस्तान स्थिति को परिपक्व तरीके से प्रबंधित करने के लिए प्रतिबद्ध है और चीन तथा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ संवाद बनाए रखेगा। 23 अप्रैल को चीन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले की “कड़ी निंदा” की थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का दृढ़ता से विरोध करता है।” उन्होंने कहा, “हम मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हैं तथा शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।” इसके अलावा, भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भी हमले की निंदा की थी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं।’’ उन्होंने कहा, “पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति सच्ची सहानुभूति। सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करें।”






