अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में एक उत्साही युवक ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनी और घंटाघर पर चढ़ गया। इस दौरान उसने स्टंट करते हुए वीडियो बनाये और अपनी सोशल मीडिया की आईडी पर वायरल कर दिया। अब मेरठ पुलिस इस स्पाइडर मैन की नकाब के पीछे छिपे शख्स की तलाश में जुट गई है।
मेरठ में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्पाइडर फराज नामक इंस्टा आईडी से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में युवक दिल्ली गेट थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर पर चढ़ते हुए दिखाई देता है। वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के खतरनाक तरीके से स्टंट करता है। यही नहीं, स्पाइडर-मैन की ड्रेस में इसी युवक ने मेरठ की कई ऊंची इमारतों पर चढ़ते हुए रील्स अपलोड की हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का स्टंट करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। थोड़ी सी चूक किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
फिलहाल पुलिस अब मेरठ के इस ‘रियल-लाइफ स्पाइडर-मैन’ की पहचान और तलाश में लगी हुई है। बता दें कि मेरठ का घंटाघर पहली बार इस तरह की गतिविधि की वजह से चर्चा में आया है। इससे पहले घंटाघर ऐतिहासिक महत्व और स्थानीय पहचान के लिए सुर्खियों में रहता था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्पाइडर-मैन स्टंट ने इसे एक अलग वजह से खबरों में ला दिया है।
सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के घंटाघर के हैं। वीडियो में युवक का चेहरा ढका हुआ है इसलिए यह पता लगाना मुश्किल है कि वह कौन है और यह वीडियो कब शूट किया गया था। पुलिस ने साइबर सेल को इस मामले की जांच सौंपी है। जांच के बाद संबंधित युवक की पहचान कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।