NationalPolitics

सीएम ने युवाओं को दी होली की बधाई फिर सौंपे इंट्रेस्ट फ्री लोन के चेक, कहा-यूपी का सामर्थ्य बढ़ा

आगरा, 7 मार्च 2025:

यूपी के आगरा जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत एक हजार युवाओं को सीएम ने अपने हाथ से 50 करोड़ के लोन की चेक सौंपी। ग्राफिक्स स्टूडियो, वर्मी कम्पोस्ट आदि कार्यों के लिए लोन लेने वाले युवाओं का सीएम ने हौसला बढ़ाया और उन्हें यूपी की असली ताकत बताई।

सीएम सभा मे बोले-योजना के प्रति युवाओं में दिख रहा उत्साह

आगरा के सर्किट हाउस में आयोजित इस समारोह में आगरा के साथ ही आसपास जिलों से युवा लाभार्थी आये थे। सीएम ने ओडीओपी योजना के तहत टूल किट भी बांटे। केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह व अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा युवा यूपी में हैं। देश के प्रधानमंत्री ने युवा उद्यमी तैयार करने का आवाहन किया था इसीलिए ये अभियान शुरू किया गया है इसमें अपेक्षा से अधिक युवाओं ने उत्साह दिखाया है। हम देश को इस प्रदेश से दस लाख उद्यमी सौपेंगे। प्रदेश में 56 से 60 फीसदी आबादी कामकाजी तबके की है। प्रदेश में युवा ऊर्जा भरपूर है, प्रतिभा सम्पन्न है। देश व दुनिया को नेतृत्व देने की सामर्थ्य रखती है।

सीएम ने कहा- पूरी दुनिया में बढ़ा प्रदेश व देश का मान

सीएम ने कहा कि आजादी से पहले देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। पहले मुगल आक्रांताओं ने फिर अंग्रेजों ने और आजादी के बाद गैर भाजपा सरकारों ने देश को लूटना खसोटना जारी रखा। हम आबादी में दूसरा नम्बर रखने के बाद भी 11 वीं अर्थव्यवस्था के रूप में गिने जाते थे। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन और उससे जुड़े पांच कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम की विकास और विरासत बचाने की सोच से देश और प्रदेश का मान पूरे विश्व मे बढ़ा है। देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार हुआ है। जहां विजन है, वहीं इनोवेशन भी है। दोनों के साथ टेक्नोलॉजी मिल जाए तो फिर समृद्धि आने से कोई रोक नहीं सकता। यही ‘नए भारत’ एवं ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button