अंशुल मौर्य,
वाराणसी, 17 सितंबर 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। भले ही तेज बारिश हो रही थी, लेकिन इससे मुख्यमंत्री की आस्था और समर्पण में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन, ऐसे दिन पूरे हो रहे हैं, जिस दिन पीएम मोदी का जन्मदिन है।
सुबह-सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले कशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने निकुंभ विनायक की आरती उतारी और विशेष हवन का आयोजन किया। मंदिर परिसर में 74 किलो का लड्डू प्रसाद भी वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई अन्य कार्यक्रमों की भी शुरुआत की। दशाश्वमेध क्षेत्र से स्वच्छता अभियान और स्वच्छता दौड़ की शुरुआत करते हुए उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। साथ ही, कबीरचौरा अस्पताल में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कटिंग मेमोरियल में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और वाराणसी में कूड़ा उठाने के नए QR कोड सिस्टम और किराए के नए सिस्टम का उद्घाटन किया। इन सभी कार्यक्रमों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बना दिया।