
देहरादून, 21 सितंबर 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घंटाघर से ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान सीएस्म धामी ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि यह युवाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी प्रदान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से देशभर में सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना को नई गति मिली है और ‘सेवा पखवाड़ा’ समाज के हर वर्ग को सकारात्मक योगदान का अवसर प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, कार्यक्रम संयोजक विपुल मैदोली सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।