National

युवा नशे को मजबूती से कहें ना… अपने दोस्तों को भी करें प्रेरित, CM धामी ने किया आह्वान

उत्तराखंड में नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री ने नशे के वैश्विक प्रसार को बताया एक साइलेंट वॉर

देहरादून, 18 नवंबर 2025:

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध लड़ाई में योगदान देने वाले कर्मवीरों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से समाज आज इस भयावह समस्या का प्रभावी रूप से सामना कर पा रहा है।

धामी ने कहा कि नशा सिर्फ एक बुरी आदत नहीं, बल्कि समाज को भीतर से खोखला करने वाली चुनौती है। ये व्यक्ति की चेतना और निर्णय क्षमता को नष्ट कर भविष्य को अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने नशे के वैश्विक प्रसार को एक ‘साइलेंट वॉर’ बताते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा शिकार युवा पीढ़ी बन रही है। ये पीढ़ी राष्ट्र की ऊर्जा, नवाचार और प्रगति की आधारशिला है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लक्ष्य की दिशा में मिशन मोड में कार्य कर रही है। वर्ष 2022 में गठित त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने तीन वर्षों में 6,000 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

WhatsApp Image 2025-11-18 at 4.01.36 PM
CM Dhami Urges Youth to Reject Drugs

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जनपदों में नशामुक्ति केंद्रों को मजबूत किया जा रहा है। वर्तमान में चार इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर एडिक्ट्स (IRCA) सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। ये उपचार, परामर्श और पुनर्वास की सेवाएं दे रहे हैं। AIIMS ऋषिकेश की सहायता से एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी (ATF) भी चलाई जा रही है।

शिक्षण संस्थानों में एंटी-ड्रग कमेटियों के गठन के साथ जागरूकता अभियान को व्यापक बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला को भी अभियान से जोड़ा गया है। नशा-विरोधी संदेशों से युक्त ऐपण पेंटिंग्स स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित की जा रही हैं। इसके अलावा युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के लिए ‘दगड़िया क्लब’ भी स्थापित किए गए हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं से नशे को दृढ़ता से ना कहने और अपने साथियों को भी प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब युवा पीढ़ी सकारात्मक ऊर्जा के साथ इस अभियान में सम्मिलित होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई तथा स्कूल और कॉलेजों में आयोजित राज्य स्तरीय भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक सविता कपूर, ओबीसी आयोग अध्यक्ष संजय नेगी सहित अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button