Lucknow CityNational

CM का जनता दर्शन बना राहत का मंच : योगी ने सुनीं शिकायतें, जमीन विवादों पर सख्ती, इलाज का आश्वासन

लखनऊ स्थिति मुख्यमंत्री आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान कराने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, परिजनों के साथ आए बच्चों को दुलराया

लखनऊ, 22 दिसंबर 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह लखनऊ स्थिति अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में कुर्सियों पर बैठाए गए फरियादियों के बीच मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचे और उनकी परेशानियों को नजदीक से समझा। उन्होंने समस्याओं का समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस आत्मीय व्यवहार से उपस्थित लोगों में उत्साह और सरकार के प्रति भरोसा साफ दिखा। इस दौरान जमीन से जुड़े विवादों और अवैध कब्जों की शिकायतें सामने आईं। इस पर सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि गरीबों और कमजोर वर्ग की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे माफिया हो, दबंग हो या किसी तरह का प्रभावशाली व्यक्ति किसी गरीब की जमीन हड़पने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 11.10.30 AM

जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर भी लोग आए थे। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अस्पतालों से इलाज का अनुमानित खर्च (इस्टीमेट) शीघ्र मंगाया जाए ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके। योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया कि किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति के इलाज में सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ खड़ी है। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम का माहौल उस समय और भावुक हो गया जब मुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ आए बच्चों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट दी। उनके नाम पूछे और पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, अनुशासन में रहने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Image 2025-12-22 at 11.10.48 AM

जनता दर्शन एक बार फिर इस बात का गवाह बना कि प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता, तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण के साथ सुनने और उनका समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button