लखनऊ, 28 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहन रोड स्थित निर्वाण संस्था में तबियत बिगड़ने के बाद चार मानसिक मंदित बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं 24 बच्चों का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है।
शुक्रवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीमार बच्चों से मुलाकात की।
स्नेह भरे लहजे में दिखी आत्मीयता
सीएम शुक्रवार को 11 बजे से पहले ही लखनऊ स्थित लोकबंधु राज नारायण कम्बाइंड अस्पताल पहुंचे। उन्होंने फूड पॉइजनिंग से प्रभावित बच्चों के पास जाकर उनसे मुलाकात की। उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना। मानसिक मंदित बच्चे जो कह पाए उसे सुना और जो नहीं कह पाए उसे महसूस किया। मास्क लगाए सीएम जब उनसे रूबरू हुए तो उनके चेहरे पर तैर रही मुस्कान और स्नेह भरा लहजा देख बच्चे भी मुस्करा दिए।
चिकित्सकों से ली सेहत व इलाज की जानकारी
सीएम ने बच्चो का हाल देखने के बाद इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सकों में बताया कि बच्चों का समुचित उपचार पूरी प्राथमिकता पर किया जा रहा है। सीएम ने पूरी तन्मयता से बच्चों की सेहत पर ध्यान देने को कहा।