
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 17 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने काल भैरव मंदिर में भी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑडियो गाइड सेवा का शुभारंभ भी किया।
कई भाषाओं में श्रद्धालुओं को जानकारी देंगे ऑडियो गाइड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में शीश झुकाया। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के दौरान उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ऑडियो गाइड सुविधा का लोकार्पण किया, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को कई भाषाओं में मंदिर के इतिहास और महत्व की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।
पर्यटन व संस्कृति के वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा काशी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी विश्वनाथ धाम न केवल आध्यात्मिक केंद्र के रूप में बल्कि पर्यटन और संस्कृति के वैश्विक केंद्र के रूप में भी उभर रहा है। ऑडियो गाइड सुविधा के शुभारंभ को उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो काशी की गौरवशाली परंपरा को और अधिक लोगों तक पहुंचाएगा।
मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक नीलकंठ तिवारी और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।






