लखनऊ, 25 फरवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद के प्रश्नकाल में न केवल सवालों के जवाब दिए वरन आजादी के बाद से अब तक के यूपी में आए परिवर्तन का ब्यौरा दिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ की विराटता का जिक्र किया तो सपा और पीडीए को ढोंग बताकर इंसेफ्लाइटिस और आधुनिक शिक्षा के मुद्दे पर घेर लिया।
विपक्ष को घेरकर बोले-कठमुल्लापन की संस्कृति नहीं चलेगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा बच्चे ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति हैं। बच्चे के साथ कोई भेदभाव नहीं है। परम्परागत मुल्ला और मौलवी के बजाय हम उनको वैज्ञानिक बनाना चाहते हैं। जिनको सिर्फ मजहबी शिक्षा लेनी है वो वहां तक जाएं। स्कूलों में उत्तम और आधुनिक शिक्षा देने के लिए डबल इंजन की सरकार पैसा दे रही है। हमारी सरकार में कठमुल्लापन की संस्कृति नही चलेगी। वैज्ञानिक इंजीनियर, साहित्यकार,गणितज्ञ, बनने के लिए आधुनिक शिक्षा लेनी पड़ती है।
पीडीए ढोंग, वोट बैंक को मरने के लिए छोड़ दिया
सीएम ने इंसेफ्लाइटिस के मुद्दे पर सपा को घेरते हुए कहा कि क्या आपका पीडीए ढोंग नही है आप तो अल्पसंख्यक को अपना वोट बैंक मानते थे लेकिन उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया। हमने उन्हें उत्तर प्रदेश के बच्चे माने प्रदेश की सम्पदा मानकर उसकी जाति मत मजहब नहीं देखा। उन्हें हर हाल में बचाया आज परिणाम है कि सब जीवित हैं
प्रयागराज का विकास हुआ तब आए 64 करोड़ श्रद्धालु
प्रयागराज में 12 स्मारक बनाने का काम हमारी सरकार ने महाकुम्भ के दौरान किया है। 200 से अधिक सड़कें बनाई गईं। सड़कों का चौड़ीकरण हुआ, सिंगल से डबल लेन, 2 लेन से 4 लेन, 4 लेन से 6 लेन। 14 फ्लाईओवर बनाए गए, 9 अंडरपास बनाए गए। अगर अवस्थापना सुविधाएं इतनी बेहतर नहीं होती तो देश-दुनिया से 64 करोड़ श्रद्धालु क्या प्रयागराज में आ पाते। जो भी प्रयाग गया, जिसने भी डुबकी लगाई, वह तारीफ करके जरूर गया है। महाकुम्भ में अब तक लगभग 64 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में आकर के आस्था के इस महास्नान में भागीदार बनकर प्रधानमंत्री के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विजन को एक नई गति दे चुके हैं।
पहले 17 मेडिकल कालेज अब हर जिले में एक
आजादी के पहले से लेकर वर्ष 2017 तक उत्तर प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम को डबल इंजन की सरकार ने आगे बढ़ाया।।अकेले उत्तर प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जा रहा
सपा से जुड़े लोग ही पाते थे सीएम विवेकाधीन कोष से मदद
सीएम ने कहा ‘मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष’ से जनता को बिना किसी भेदभाव के धनराशि दी जा रही है। जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तो केवल समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों को ही पैसा दिया जाता था। भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के नीति के अनुसार जनता को धनराशि दी जा रही है।
जेवर एयरपोर्ट अप्रैल में शुरू करने का लक्ष्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का 55 फीसदी एक्सप्रेस वे, सबसे अच्छा रेल नेटवर्क,सबसे अच्छी मेट्रो सिटी उत्तर प्रदेश के पास है। वर्तमान में छह सिटी में मेट्रो का संचालन हो रहा है।देश की पहली रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच में उत्तर प्रदेश में चली। आज उत्तर प्रदेश में चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, कुशीनगर में पूरी तरह क्रियाशील हैं। देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर, नोएडा में अप्रैल तक शुरू करने के लक्ष्य पर हम कार्य कर रहे हैं।