Uttar Pradesh

बंगाल पर बोले सीएम…दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा, लातों के भूत-बातों से नहीं मानते

हरदोई, 15 अप्रैल 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरदोई में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा राजा नरपति सिंह की स्मृति में आयोजित विजयोत्सव में हिस्सा लिया। सीएम ने हरदोई जिले को 650 करोड़ की योजनाएं सौंप कर राजा नरपति की स्मृति में पक्षी विहार विकसित करने का एलान किया। सीएम ने जनसभा में मंच से सपा कांग्रेस को जमकर धोया। कहा ये सब बंगाल में हिंसा का बेशर्मी से समर्थन कर रहे हैं, चुप हैं, अगर बांग्ला देश अच्छा लगता है तो वहीं चले जाएं, भारत की धरती पर क्यों बोझ बने हैं।

हरदोई में बनेगा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, पक्षी विहार विकसित होगा

हरदोई जिले के माधौगंज के रुइया गढ़ी में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने मंच से कहा कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता समर की रणनीति का बिगुल फूंकने के लिए हरदोई के अंदर राजा नरपति सिंह कार्य कर रहे थे। यह स्मारक आधुनिक भारत का तीर्थ है। महाराजा नरपति सिंह जी की पावन धरा पर जो तालाब है, उसे पक्षी विहार के रूप में सरकार विकसित करेगी। पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क हरदोई में बनने जा रहा है।

बंगाल के दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं सीएम

सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है। बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। सेकलुरिज्म के नाम पर छूट दे रखी है। सरकार को अराजकता पर लगाम लगानी चाहिए। कोर्ट ने अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा का महत्व समझा। वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। कांग्रेस, सपा टीएमसी सभी मौन साधे हैं। बेशर्मी के साथ समर्थन कर रहे हैं।

729 परियोजनाओं का दिया तोहफा

सीएम ने 650 करोड़ की 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
वहीं जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, ODOP किट एवं दिव्यांगजन को सहायक उपकरण दिए।

बांसा ग्राम पंचायत को मिला सीएम अवार्ड, 238 गांवों ने किया था आवेदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की आदर्श ग्राम पंचायत बांसा को सीएम अवार्ड और 35 लाख रुपये की चेक देकर सम्मानित किया। यह सम्मान ग्राम पंचायत की ओर से ग्राम प्रधान सम्पूर्णानन्द ‘पूनम’ सिंह’ ने प्राप्त किया। प्रधान ने बताया कि सीएम अवार्ड हेतु ब्लॉक स्तर से ऑनलाइन आवेदन में जिले की 238 ग्राम पंचायतों ने भाग लिया था। उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के मूल्यांकन के आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया। पुरस्कार की 35 लाख की राशि से गांव में बरात घर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ओपन जिम, वाई-फाई और ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण जैसी परियोजनाएं चलाई जाएंगी। इन कार्यों के लिए खुली बैठक में राय लेकर योजनाएं बनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button