
लखनऊ, 23 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे को लेकर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने सीएम के आगमन पर सवाल उठाते हुए 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की सलाह दी है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं।
अखिलेश यादव की ओर बताए गए 10 काम
-आगरावासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाण-पत्र प्राप्त पेयजल, न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेयजल)।
-यमुना जी की सफाई का काम।
-आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डालर की टूरिज़्म इकोनमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फेसिलिटी और एमिनिटीज सुनिश्चित करने का काम।
-ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम।
-मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम।
-आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम।

-आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफिक फ्री’ आवागमन की सुविधा का काम।
-आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम।
-आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम।
-आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम।






