उत्तर प्रदेश: साइबर ठगो ने इंजीनियरिंग छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट

thehohalla
thehohalla

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 14 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट करके ठगी का एक और मामला सामने आया है।

साइबर अपराधियों ने
गोरखपुर में नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी का शिकार बना लिया।

इंजीनियरिंग कॉलेज की उक्त छात्रा ने तहरीर देकर मुकदमा कैंट थाने में पंजीकृत कराया है। छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि एसबीआई से बोल रहा हूं आपने 1 लाख का कर्ज लिया है जमा ना करने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। थोड़ी देर में दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया रिसीव करने पर वर्दी में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हैदराबाद पुलिस से बोल रहा हूं आप यहां आकर अपनी जमानत करा लीजिए छात्रा ने आने में असमर्थता जताने पर अपराधियों ने जमानत कराने के नाम पर 38000 रुपए अपने खाते जमा करवा लिया, फिर दूसरे नंबर से वीडियो कॉल करके डरा धमका कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया और एक लाख रुपए की मांग करके ब्लैकमेल करने लगे।
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इस मामले में कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि इस तरह के साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहें और किसी के बहकावे में ना आए। अगर कोई भी पुलिस वाला वीडियो कॉल या फोन से संपर्क करता है तो इसकी सूचना आप 112 नंबर पर दे सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *