गुजरात में पकड़ी गई 5000 करोड़ की कोकीन: एक पखवाड़े मे 13000 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर 2024

दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत गुजरात के अंकलेश्वर में 5,000 करोड़ रुपये मूल्य की 518 किलोग्राम कोकीन बरामद की है।

इस बरामदगी के साथ दिल्ली और गुजरात में पिछले एक पखवाड़े में 13,000 करोड़ रुपये मूल्य की 1,289 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना’ जब्त की गई है। इससे पहले एक अक्टूबर और 10 अक्टूबर को भी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था।

अंकलेश्वर में कल एक दवा कंपनी में तलाशी अभियान के दौरान 5000 करोड़ रुपये की उक्त कोकीन पकड़ी। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस की टीमों ने बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की खेप पकड़ी है।

इससे पहले एक अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महिपालपुर में तुषार गोयल नाम व्यक्ति के गोदाम से 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की जब्त की थी। वहीं इसी क्रम में जांच के दौरान 10 अक्टूबर को भी दिल्ली के रमेश नगर की एक दुकान से दो सौ किलो से अधिक की कोकीन बरामद हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि बरामद मादक पदार्थ फार्मा सलूशन सर्विसेज नाम की कम्पनी का था जो गुजरात के अंकलेश्वर की अवकार ड्रग्स लिमिटेड कम्पनी से आया था।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *