जेल से बेल मिलने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे पत्नी सुनीता संग अरविंद केजरीवाल

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली, 14 सितंबर,2024


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे है। वो अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया,आप सांसद संजय सिंह और अन्य लोग मौजूद रहे।
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। ज्ञात हो कि जब मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल से रिहा हुए थे तो उन्होंने भी हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया था। इसी कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल: कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया था। जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल को शराब घोटाले का सरगना बताया था। उनको शुक्रवार जमानत मिली है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी सशर्त जमानत
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आबकारी नीति मामले में उन्हें जमानत दी थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की पीठ ने उन्हें सर्शत जमानत दी थी, इसके बाद उन्हें रिहा किया गया।

इन शर्तों पर मिली जमानत

  1. बता दें कि, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा पाएंगे।
  2. न ही वो किसी भी फाइल पर दस्तखत कर सकते है।
  3. साथ ही कोर्ट ने उनको निर्देश दिया है कि, वो केस से जुड़े मामले पर कोई सार्वजनिक चर्चा या टिप्पणी नहीं करेंगे।
  4. इसके अलावा जांच में बाधा डालने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
  5. साथ ही जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *