बलौदाबाजार,14 अक्टूबर 2024
बलौदाबाजार के ह्रदयस्थल कहे जाने वाले गार्डन चौक में दशहरा उत्सव के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस चाकूबाजी में सुशांत पांडे को गंभीर चोट आई वहीं डिगेश ध्रुव भी घायल हो गया। शिकायत पर चाकूबाजी करने पर टेक राम ध्रुव और दीपक यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यह लड़ाई कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्डन चौक पर दुर्गा पंडाल के पास उस समय हुई जब डिगेश ध्रुव के साथ टेक राम ध्रुव और दीपक यादव मारपीट कर रहे थे, तभी सुशांत पांडेय वहां पहुंचा और झगड़ा छुड़ाने लगा।
इसी बीच सुशांत को चाकू मारकर घायल कर दिए। सुशांत की शिकायत पर कोतवाली पुलिस एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। हालांकि इस दौरान कोतवाली थाने में बहुत देर तक हंगामा होता रहा। मामले में पीड़ित डिगेश और सुशांत ने पूरी घटना बताई वहीं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
बता दे कि जिले में इन दिनों लगातार चाकु बाजी की घटना बढ़ रही है और युवा वर्ग जहाँ एक ओर नशे की प्रवृत्ति में लिप्त है वही उनके अंदर क्रोध ज्यादा उत्पन्न हो रहा है युवाओं को आसानी से आनलाईन ये औजार उपलब्ध हो रहे हैं। जिस पर भी पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शिकंजा कसना प्रारंभ किया है और सप्लाई करने वाले कंपनियों को नोटिस भी देने की बात सामने आई है।