Uttar Pradesh

सीएम योगी व गृहमंत्री शाह कल बांटेंगे सिपाहियों को नियुक्ति पत्र, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ, 14 जून 2025:

यूपी पुलिस के नवनियुक्त 60,244 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए रविवार को लखनऊ में वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

वृंदावन योजना व आसपास के क्षेत्र में कल तक रहेगा डायवर्जन

इस विशेष आयोजन के मद्देनज़र लखनऊ पुलिस ने शनिवार शाम 4 बजे से रविवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। वृंदावन योजना एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में 20 स्थानों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इन प्रतिबंधित मार्गों के लिए वैकल्पिक रूट निर्धारित किए गए हैं।

आपात सेवाओं को रहेगी छूट

मेडिकल इमरजेंसी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, स्कूली बसों एवं आकस्मिक सेवाओं को इन प्रतिबंधित मार्गों पर आवश्यकतानुसार आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

ट्रैफिक सहायता के लिए इस नंबर पर करें संपर्क

किसी भी तरह की ट्रैफिक संबंधी जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

डायवर्ट किए गए प्रमुख मार्ग

-अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के भीतर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग अमौसी कॉमर्शियल मोड़ से होकर।

-सेक्टर-7सी चिरैयाबाग से कार्यक्रम स्थल की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग सेक्टर-8 से एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के निकट से तेलीबाग।

-सेक्टर-8 अंडरपास से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग एमिटी स्कूल के सामने से होकर तेलीबाग।

-मामा तिराहा सेक्टर-9) से सेक्टर-10 की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग चिरैयाबाग व तेलीबाग।

-ऐलिड अपार्टमेंट (सेक्टर-9) से सेक्टर-11, 12 और 15 की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग चिरैयाबाग-तेलीबाग।

-ज्ञान सरोवर नहर पुल से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग चिरैयाबाग-तेलीबाग।

-सेक्टर-16 बड़ी पानी की टंकी से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग नहर पुल होते हुए गंतव्य।

-सेक्टर-18 पेट्रोल पंप तिराहा से ट्रॉमा सेंटर व सेक्टर-15 की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग पीजीआई तिराहा अथवा उत्तरेठिया अंडरपास।

-सेक्टर-18 चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग पुलिस लाइन रोड से तेलीबाग।

-सेक्टर-13 नहर पुल चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग सेक्टर-19 या उत्तरेठिया रेलवे रोड।

-सेक्टर-10 उतरेठिया से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग सेक्टर-13, नहर पुल होकर।

-सेक्टर-11 बड़ी पानी की टंकी चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग सेक्टर-14 व तेलीबाग।

-कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग पीजीआई होकर।

-कल्ली पश्चिम गेट तिराहा से ट्रांजिट हॉस्टल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से।

-कालिंदी पार्क मोड़ से सेक्टर-12 की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग पीजीआई तिराहा।

-उत्तरेठिया अंडरपास से पीजीआई की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग बिजनौर व किसानपथ।

-बंगलाबाजार से तेलीबाग व उत्तरेठिया की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग स्मृति उपवन होते हुए।

-तेलीबाग चौराहा से कार्यक्रम स्थल की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग बिजनौर शहीद पथ होते हुए।

-करियप्पा चौराहा से तेलीबाग व उत्तरेठिया की ओर प्रतिबंध, वैकल्पिक मार्ग कुँवर जगदीश चौराहा व बाराबिरवा।

-मोहनलालगंज से रायबरेली रोड से लखनऊ आने वाला यातायात डायवर्ट, वैकल्पिक मार्ग किसानपथ व बाबूखेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button