ReligiousUttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए

अयोध्या, 5 जून 2025:

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार व अन्य दिव्य देव विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह रामनगरी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।

अयोध्या में उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में उतरा, जहां प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम का स्वागत किया। इसके बाद राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पहुंच कर सीएम योगी ने दर्शन पूजन किया। मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन भी है।

सीएम योगी ने इस ऐतिहासिक दिन को लेकर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा, “प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्रीराम दरबार सहित अष्ट देवालयों में पवित्र देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यह पावन अवसर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की नूतन अभिव्यक्ति है।”

राम मंदिर में हो रही भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल है और हजारों की संख्या में भक्त इस शुभ अवसर पर पावन नगरी में एकत्रित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button