गोरखपुर, 7 जनवरी 2026:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जंगल धूसड़ क्षेत्र के पास गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर स्थित भट्टा चौराहे का जायजा लिया और अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। सीएम ने कहा कि गोरखपुर के समग्र विकास के लिए सभी परियोजनाओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा होना आवश्यक है।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री राप्ती नगर स्थित अस्थायी रैन बसेरा पहुंचे। यहां उन्होंने ठंड से राहत देने के उद्देश्य से रैन बसेरा में रह रहे जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और ठंड, भोजन, पेयजल तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। रैन बसेरा में मौजूद लोगों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने और किसी भी कमी को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।

मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब, असहाय या बेघर व्यक्ति सर्दी के मौसम में सड़क पर खुले आसमान के नीचे न सोए। इसके लिए शासन और प्रशासन की ओर से रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों तक सहायता लगातार पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ काम करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम के शहर आगमन पर पादरी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और ‘योगी-योगी’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को विकास और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।






