प्रयागराज, 10 जनवरी 2026:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज दौरे के दौरान आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता कर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने पावन त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर विधिवत संगम स्नान किया और मां गंगा की आरती उतारकर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं माघ मेले की सफलता की कामना की।
मुख्यमंत्री वीआईपी घाट से बोट द्वारा संगम नोज पहुंचे। यात्रा के दौरान उन्होंने यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना खिलाया। ये पर्यावरण संरक्षण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक रहा। संगम नोज पर माघ मास के पवित्र अवसर पर स्नान के उपरांत उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कर मां गंगा के चरणों में शीश नवाया।

माघ मेले के आयोजन और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री बोट से ही निरीक्षण करते हुए वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं और आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। इससे लोगों में उत्साह और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।
इसके पश्चात सीएम योगी ने प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर संकट मोचक के चरणों में शीश झुकाया। उन्होंने हनुमान जी के समक्ष बैठकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और आरती उतारी। साथ ही हनुमान कॉरिडोर का निरीक्षण कर निर्माण और सुविधाओं की समीक्षा की।
इस धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम में संतोषाचार्य जी महाराज उर्फ ‘सतुआ बाबा’, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’, विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह, हर्षवर्धन वाजपेयी तथा पूर्व सांसद विनोद सोनकर सहित कई लोग उपस्थित रहे।






